पीजी में गड़बड़ी की जांच को दिया ज्ञापन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 नवंबर 2022

पीजी में गड़बड़ी की जांच को दिया ज्ञापन

मधेपुरा: बुधवार को जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव प्रो. अभिषेक कुशवाहा एवं विश्वविद्यालय छात्र जदयू नेता निखिल सिंह यादव द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर.के.पी रमण एवं डीएसडब्ल्यू राज कुमार सिंह को पीजी सत्र 2021-22 प्रथम सेमेस्टर ऑन स्पॉट नामांकन में गड़बड़ी की जांच के संबंध में एक ज्ञापन दिया गया. जिसमें कहा गया है कि पीजी सत्र 2021-22 प्रथम सेमेस्टर ऑन स्पोर्ट्स नामांकन में टीपी कॉलेज मधेपुरा के सभी विभागों में पीजी सेंटर सहरसा, एमएलटी कॉलेज सहरसा, पीजी सेंटर सहरसा, पीजी डिपार्टमेंट मधेपुरा के सभी विषयों के कुछ विभागों में धांधली की जानकारी मिली है. 

इसको लेकर जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ बिहार के द्वारा मांग की गई है कि सभी पीजी विभागों में जांचोपरांत ऑनस्पॉट लिस्ट चयन सूची के सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन नियम पूर्वक लिया जाए और गड़बड़ी पाए जाने पर उक्त पदाधिकारी पर अविलंब कार्यवाही कार्रवाई भी की जाये. विश्वविद्यालय छात्र जदयू नेता निखिल सिंह यादव ने कहा है कि ऑन स्पोर्ट नामांकन के चयन सूची मे जिनका नाम आया था उनका एडमिशन नही लेकर बिना नाम वाले का नामांकन लिया गया है जो छात्र छात्राओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages