भाकपा अंचल परिषद की हुई बैठक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 नवंबर 2022

भाकपा अंचल परिषद की हुई बैठक

मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित पटेल छात्रावास में गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अंचल परिषद की बैठक आयोजित की गई. भाकपा राज्य परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन दिलीप पटेल ने किया. इस दौरान समसामयिक घटना पर विचार करते हुए जन आंदोलन को लेकर चर्चा की गई. 27 नवंबर 2022 को महाधिवेशन की रिपोर्टिंग, 19-24 दिसंबर को सत्याग्रह पर सहमति बनी. साथ ही केदार नाथ पांडे के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. बालकिशोर कुमार ने रिपोर्टिंग पेश करते हुए पार्टी का सदस्य 5 गुना बढ़ाने व शत प्रतिशत नवीकरण करने और सभी जन संगठनों को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया. 

जिसमें बताया गया कि छात्र संगठन, नौजवान संगठन, महिला यूनियन, किसान सभा, खेत मजदूर यूनियन, पंचायत प्रतिनिधि संघ को सामूहिक रूप से प्रखंड स्तर पर 22 नवंबर को धरना में शामिल होने की अपील की गई. 22 नवंबर को ही छात्र-नौजवानों के सवाल को लेकर संसद भवन का घेराव किया जाएगा. बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में विद्याधर मुखिया, गजेंद्र यादव, हर्षवर्धन सिंह राठौर, अहिल्यादेवी, दशरथ कुमार, बिजेंदर पासवान, संजय यादव, रोशन कुमार, शंभू क्रांति, दिलीप पटेल, सनाउल्लाह, जहांगीर, सिकंदर शर्मा, छोटू यादव, ललन कुमार आदि मौजूद रहे. 

(रिपोर्ट:- मोहन कुमार)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages