दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव संपन्न, कलाकार को नहीं मिला टीए, डीए - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 दिसंबर 2022

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव संपन्न, कलाकार को नहीं मिला टीए, डीए

मधेपुरा: कला संस्कृतिक एवं युवा विभाग द्वारा जिला मुख्यालय के कला भवन में आयोजित दो दिवसीय युवा उत्सव का शनिवार को समापन हो गया. पहले दिन शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन और वक्तृता में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. वहीं दूसरे दिन समूह गायन, समूह लोक नृत्य, एकांकी नाटक, हारमोनियम वादन, सुगम संगीत, लोक गाथा गायन, लोकगीत, समूह लाेक गीत, वायलिन वादन, सारंगी वादन, संतूर वादन, शहनाई, पखावज एवं ध्रुपद, बांसूरी, चित्रकला, हस्तशिल्प, मुर्तिकला, फोटोग्राफी आदि की प्रस्तुति हुई. कुल 68 कलाकारों ने विभिन्न विधा में भाग लिया था. जिसमें संगत कलाकार मिलाकर 158 प्रतिभागी युवा उत्सव में सम्मलित हुए थे. सभी विधा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले कलाकारों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया, जबकि संगत कर रहे कलाकारों को निराशा ही हाथ लगी. 

शास्त्रीय वादन में ओम आनंद प्रथम, कृष्ण सागर द्वितीय, पिंटू कुमार तृतीय, शास्त्रीय गायन में हिमांशु कुमार प्रथम, उर्वशी कुमारी द्वितीय, शिवाली तृतीय, वक्तृता में गरिमा प्रथम, प्रिंस कुमार द्वितीय, पल्लवी कुमारी तृतीय, हारमुनियम वादन में आलोक कुमार प्रथम, संतोष कुमार द्वितीय, गौरव कुमार तृतीय, बांसुरी वादन में अमन कुमार प्रथम, सुगम संगीत में रौशन कुमार प्रथम, आलोक कुमार द्वितीय, कीर्ति सिंह तृतीय, मूर्तिकला में कृष्ण कुमार झा प्रथम, संतोष कुमार द्वितीय, लोक गाथ गायन में नितीश कुमार एवं साथी प्रथम, फोटाेग्राफी में मंदीप कुमार प्रथम, कुमार उदयचरण द्वितीय, समूह लोक नृत्य में विकास कुमार एवं साथी प्रथम, हस्तशिल्प में शुभांगी प्रथम, पूजा कुमारी द्वितीय, कोमल कुमारी तृतीय, चित्रकला में कृष्ण कुमार झा प्रथम, शुभांगी द्वितीय, संतोष कुमार तृतीय, लोकगीत में शिवाली प्रथम, कीर्ति सिंह द्वितीय, कोमल कुमारी तृतीय समूह लोकगीत में संतोष कुमार एवं साथी प्रथम, बंटी कुमारी व साथी द्वितीय, दीपा कुमारी व साथी तृतीय, एकांकी में विकास कुमार एवं साथ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 

प्रथम स्थान पर रहने वाले कलाकारों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को एनडीसी राजीव तिवारी समन्वय प्रो. भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, निर्णायक मंडली के सदस्य प्रो. अरुण कुमार बच्चन, संगीत शिक्षका रेख यादव एवं कला शिक्षक अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. 

कलाकारों को नहीं दिया गया टीए, डीए 

युवा उत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों को टीए, डीए नहीं दिया जाने के कारण कलाकार भूखे ही बैठकर प्रस्तुति देखते रहे. पूछने पर बताया गया कि सिर्फ मुख्य कलाकारों को ही टीए-डीए दिया जाएगा. संगत कलाकारों के लिए ऐसी कोई सुविधा नहीं है. साथ ही संगत कलाकारों को प्रमाण पत्र भी नहीं दिया गया. जिस कारण लेकर कलाकारों में नाराजगी दिखी. अगर इस तरह की स्थिति रही तो धीरे - धीरे युवा उत्सव का उत्साह खत्म हो जाएगा और स्थानीय कलाकार अपने आपको इससे दूर कर लेंगे. इस सबके बीच एक सवाल उठता है कि क्या मधेपुरा जिला सरकार के नियम के बाहर अपना नियम बनाती है? या यूँ कहें कि कलाकारों की कोई वैल्यू नहीं है. जिले में कोई भी उत्सव या महोत्सव होता है तो जिला प्रशासन स्थानीय कलाकारों के प्रति उदासीन रहता है. कार्यक्रम का संचालन स्काउट गाइड के जिला आयुक्त जयकृष्ण यादव ने किया.

(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages