सामाजिक कार्यों से अलग रहेंगे डॉ. मधेपुरी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 दिसंबर 2022

सामाजिक कार्यों से अलग रहेंगे डॉ. मधेपुरी

डेस्क: डॉ. मधेपुरी समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेंद्र नारायण मधेपुरी दिसंबर के मध्य में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित "हाउस ऑफ़ कलाम" देखने दक्षिण भारत की यात्रा पर गये थे. वापस होने पर राजधानी पटना में उन्होंने अपनी दाहिनी आँख में हुए कैटरेक्ट का ऑपरेशन संजीवनी नेत्रालय एवं रिसर्च सेंटर के मुख्य चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार सिंह से संपन्न कराया. उन्हें एक महीने तक धूप-धूल-धुआँ से परहेज करने के अलावा आँख को पानी से बचाने की बात कही गयी है. डॉ. मधेपुरी पटना में बेटी के घर रह रहे हैं. इस दौरान महीने भर वे सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों में भाग नहीं ले पाएंगे. 

इस बीच मुरलीगंज के ऑक्सफोर्ड स्कूल के कार्यक्रम, समाहरणालय की अटल जयंती कार्यक्रम, किरण पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम आदि में सम्मिलित नहीं हो सके. आगे कौशिकी क्षेत्र हिंदी साहित्य सम्मेलन के संरक्षक व बीएनएमयू के संस्थापक कुलपति साहित्यकार डॉ. आर.के.यादव रवि, अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. हरिशंकर श्रीवास्तव शलभ, शिवनेश्वरी प्रसाद एवं सृजन दर्पण के सचिव विकास कुमार के मरहूम पिताश्री शिक्षक बालकृष्ण प्रसाद की जयंती कार्यक्रमों सहित सुशांत स्मृति प्रतिभा चयन समिति एवं मनीषी भूपेंद्र विचार मंच की बैठकों मैं आमंत्रण के बावजूद भी डॉ. मधेपुरी सम्मिलित नहीं हो सकेंगे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages