स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के नए आवेदनों की स्वीकृति पर रोक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 दिसंबर 2022

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के नए आवेदनों की स्वीकृति पर रोक

मधेपुरा: बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के आवेदकों के साथ एकरारनामा एवं लंबित आवेदनों से संबंधित भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगाए जाने के बावजूद मधेपुरा सहित कई जिलों ने अग्रेतर कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया है. इसको लेकर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने डीआरसीसी के प्रबंधक और सहायक प्रबंधक और पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि नए आवेदकों के साथ एकरारनामा एवं लंबित आवेदनों से संबंधित भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगाए जाने के बावजूद मधेपुरा सहित कई जिलों ने अग्रेतर कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया है. जिसके कारण बड़ी संख्या में आवेदन लंबित हो गए हैं जो कि एक गंभीर विषय है तथा विभागीय निदेशों का स्पष्ट उल्लंघन है, जिसे विभाग द्वारा गंभीरता से लिया गया है. 

निर्देश के बावजूद पूर्वी चंपारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, कटिहार, भोजपुर, सुपौल, सिवान, शेखपुरा, सारण, पूर्णिया, रोहतास, पटना, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, मधेपुरा, मधुबनी, लखीसराय, खगड़िया, किशनगंज, जहानाबाद कैमूर गया, जमुई, दरभंगा, गोपालगंज, भागलपुर, बेगूसराय, बांका, औरंगाबाद, अरवल एवं अररिया के जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र द्वारा विभागीय निदेशों का उल्लंघन किया गया एवं दिनांक 31.08.2022 के उपरांत भी प्रासांगिक पत्र में वर्णित संस्थानों से संबंधित आवेदनों को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु अग्रसारित किया गया. जिसके कारण आज इन संस्थानों से संबंधित बड़ी संख्या में आवेदन लंबित हो गए हैं. सभी डीआरसीसी प्रबंधकों से कहा गया है कि पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर स्पष्ट करें कि उनके द्वारा विभागीय पत्रांक- 504, दिनांक 31.08.2022 में दिए गए निर्देशों का उल्लंघन क्यों किया गया. 
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages