सिविल सोसाइटी कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 जनवरी 2023

सिविल सोसाइटी कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न

मधेपुरा: शनिवार को सिविल सोसाइटी कार्यकारिणी की बैठक डॉ. मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जीवन सदन में सम्पन्न बैठक में कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक डॉ मिथिलेश कुमार (वरीय चिकित्सक), डॉ अशोक यादव (प्राचार्य, लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज), डॉ अरुण कुमार (एचओडी, जूलॉजी, बीएनएमयू), डॉ नरेश कुमार (निदेशक,आई.क्यू.ए.सी, बीएनएमयू), डॉ शांति यादव (अध्यक्ष,रेड क्रॉस सोसाइटी), संयोजक-मनीष सर्राफ (सीए), अध्यक्ष डॉ एसएन यादव (वरीय चिकित्सक), उपाध्यक्ष डॉ एमआई रहमान (एचओडी, मनोविज्ञान विभाग,  बीएनएमयू), डॉ जवाहर पासवान (प्राचार्य, केपी कॉलेज मुरलीगंज), चंद्रशेखर कुमार (अध्यक्ष, लायंस क्लब), डॉ आरके पप्पू (वरीय चिकित्सक), किशोर कुमार (अध्यक्ष, जिला स्कूल एसोसिएशन) विधि विशेषज्ञ प्रो सत्यजीत यादव (प्राचार्य, लॉ कॉलेज), सचिव राकेश रंजन, संयुक्त सचिव डॉ प्रमोद कुमार (सचिव रोटरी क्लब) संजीव कुमार (प्रधान महासचिव, अधिवक्ता संघ), कोषाध्यक्ष आनंद प्रानसुखका को मनोनीत किया गया. 

वहीं मीडिया प्रभारी भी बनाये जाने पर चर्चा हुई. अगले बैठक में इसपर चर्चा कर अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया. तत्काल सचिव राकेश रंजन मीडिया प्रभारी के रूप में कार्यरत रहेंगे. इसके अलावे अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई. आगामी कार्यकारिणी बैठक हेतु 5 फरवरी की तिथि भी तय की गई. वही जनहित के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. एनएच 106 एवं 107 के कार्य को ससमय पूर्ण करने, गुणवत्ता पूर्ण व रोड पर डिवाइडर, रोड साइनेज लगाने हेतु संबंधित मंत्रालय व अधिकारियों से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया. कॉलेज चौक पर सडक किनारे के पेड़ को हटाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों से पत्राचार का निर्णय लिया गया. वही रेलवे से सम्बंधित मुद्दे पर चर्चा के दौरान पटना के लिए रात्रिकालीन ट्रैन, मधेपुरा में वाशिंग पिट के निर्माण हेतु रेल मंत्रालय, स्थानीय सांसद व संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखे जाने का निर्णय हुआ. साथ ही अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसे आगामी बैठक में अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages