गरिमा व सुनीत को "विशिष्ट नागरिक सम्मान" से किया सम्मानित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 जनवरी 2023

गरिमा व सुनीत को "विशिष्ट नागरिक सम्मान" से किया सम्मानित

मधेपुरा: 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. नगर परिषद मधेपुरा में नवनिर्वाचित नगर परिषद मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. उन्होंने एक नई शुरुआत करते हुए नगर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर देशभर में जिले को गौरवान्वित कराने वाले 22 लोगों को "विशिष्ट नागरिक सम्मान" से सम्मानित किया. जिसमें ऑक्सीजन गर्ल समाजसेविका गरिमा उर्विशा एवं युवा गायक व कोरोना योद्धा सुनीत साना को भी विशिष्ट नागरिक सम्मान से नवाजा गया. 

 कला एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सुनीत साना एवं गरिमा उर्विशा ने कोरोना के हर फेज में लोगों तक जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ समाजसेवा में हरसंभव कार्य करने का लगातार प्रयास किया है. इसके लिए दोनों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, सभी वार्ड पार्षद एवं नगर वासियों के प्रति आभार प्रकट किया है. 
जबकि समाजसेवा से बीएन गांगुली, समाजसेवा से गणेश मानव, खेल एवं समाजसेवा से शंभू कुमार, समाजसेवा से रणविजय सिंह, खेल से अरुण कुमार, कला से शाहनवाज अहमद, शिक्षा से जयराज राय, शिक्षा से रितिका कुमारी, कला से शिवानी कुमारी, कला से आलोक कुमार, खेल से रियांशी गुप्ता, समाज सेवा से मधु कुमारी, खेल से सोनी राज, खेल से संत कुमार, एंकरिंग व समाज सेवा से पृथ्वीराज यदुवंशी, खेल से सुमन भारती, कला से डेविड कुमार, समाज सेवा से राजू सनातन, नगर परिषद के सफाई कर्मी के सुपरवाइजर अनवर आलम, शिक्षा से शंभू नारायण यादव शामिल हैं. 

मौके और समाज सेवा के शंभू कुमार पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमोल समाज सेवा से रणविजय सिंह, साह, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि खेल से अरुण कुमार, रामकृष्ण यादव, शौकत अली सेवा से गरिमा उविंशा, कला व आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages