मंडल मसीहा को लोगों ने दी श्रद्धांजलि, कहा अपूर्णीय क्षति - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 जनवरी 2023

मंडल मसीहा को लोगों ने दी श्रद्धांजलि, कहा अपूर्णीय क्षति

मधेपुरा: रविवार को बिजली बोर्ड चौक के समीप लेनिन यादव के अगुवाई में युवा मंडली द्वारा मण्डल मसीहा दिवंगत शरद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया श्रद्धांजलि सभा होते देख श्रीराम कॉलेज मेरठ के बिहार इंचार्ज सन्नी शर्मा एवं राकेश यादव ने अपनी गाड़ी रोककर शामिल हुए एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्होंने भी श्रद्धांजली दिया. लेनिन यादव ने बताया कि समाजवाद के दिग्गज नेता शरद यादव जी का जाना भारत की राजनीति के लिये अपूर्णीय क्षति है. मधेपुरा की जमीन राजनीतिक रूप से उर्वर रही है. इस जमीन ने समाजवादी विचारों से जुड़े शरद यादव को भी पहचान दिलाई. मूलरूप से मध्य प्रदेश में जन्में शरद यादव खुद कभी किंग नहीं बने, लेकिन बिहार के संदर्भ में देखें तो वे किंग मेकर की भूमिका में कई बार रहे. 

वहीं ललटू भगत ने कहा कि शरद समाजवादी राजनीति के पुरोधा नेताओं में शामिल रहे हैं. उन्होंने पांच दशक से भी ज्यादा समय तक बेबाक और सक्रिय रहकर केंद्रीय राजनीति की. खासकर बिहार की राजनीति में उनकी विशिष्ट पहचान थी और जनता के बीच लोकप्रिय भी थे. मधेपुरा के सांसद रहते हुए उन्होंने जो आमलोगों के लिए किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर उपस्थित सुमन भगत, चंदन कुमार, गोविंद, प्रभात रंजन, बिट्टू, अमरेंद्र ठाकुर, राजेन्द्र यादव, जब्बार अंसारी, छोटू, गुड्डू, तनवीर आलम, योगेंद्र भगत, सुभाष भगत, श्रवण कुमार, राजेश भगत एवं अरमान अली ने तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दिया.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages