सिंहेश्वर महोत्सव में विनोद राठौर को सुन पाएंगे कलाप्रेमी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 फ़रवरी 2023

सिंहेश्वर महोत्सव में विनोद राठौर को सुन पाएंगे कलाप्रेमी

मधेपुरा: पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय सिंहेश्वर महोत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकारों के चयन को लेकर मचे रार के बाद जिला प्रशासन ने यू टर्न लिया है. नामचीन कलाकारों के चयन के लिए पर्यटन विभाग से अनुमोदित कलाकारों की सूची मंगवाई गयी है. महोत्सव में नामचीन कलाकारों में पार्श्व गायक विनोद राठौर एवं सूफी गायक कुमार सत्यम के नामों पर चर्चा चल रही है. जिला प्रशासन द्वारा इन कलाकारों से बात भी किया जा रहा है. यद्यपि अब तक कलाकारों के नामों को अंतिम रूप नही दिया जा सका है. इसीलिए महोत्सव के लिए छपाये जाने वाले आमंत्रण पत्र में इन कलाकारों का नाम नही रहेगा. जब इन कलाकारों का नाम अंतिम रूप से फाइनल कर लिया जाएगा तो इसका प्रचार प्रसार जिला प्रशासन द्वारा करवा लिया जाएगा. 

बता दे कि जिला प्रशासन की मनमानी भरे रवैये के कारण ही ख्याति प्राप्त कलाकारो के चयन के लिए बनाई गई आठ सदस्यीय चयन कमेटी के चार सदस्य बैठक में नही गए. बैठक में सिर्फ जिला प्रशासन से जुड़े लोग ही शामिल हुए थे. 14 फरवरी को बैठक तय की गई थी. बैठक में एडीएम सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, एनडीसी एवं नवोदय विद्यालय के संगीत शिक्षक शामिल हुए थे. सदस्यों का सीधा कहना है कि बैठक महज दिखाने को औपचारिकता भर है. कलाकारों का नाम पहले से तय रखा जाता है. इसीलिए पदाधिकारी व संगीत शिक्षक के अलावे सिंहेश्वर के तीन सदस्य रवि शर्मा, रूपेश कुमार, राकेश रंजन एवं मधेपुरा पीएस कॉलेज की संगीत शिक्षिका रीता कुमारी बैठक में शामिल नही हुई. इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा कलाकारों का चयन कर लिया गया था. 
(सोर्स:- दैनिक जागरण) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages