दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं चोरी की घटनाएं - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 फ़रवरी 2023

दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं चोरी की घटनाएं

मधेपुरा: शहर में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. आए दिन होने वाली चोरी की वारदातों से शहर के लोग खौफजदा हैं. चोरों की निगाहें दुकानों, खेत खलिहानों और मकानों पर लगी हैं. हर दूसरे दिन चोर किसी न किसी दुकान, मकान या गाड़ी को निशाना बना रहे हैं. पिछले कई महीनों से चोर दर्जनों घरों, दुकानों एवं गाडियों पर हाथ साफ कर चुके हैं. सारे मामले पुलिस रिकॉर्ड में भी दर्ज हैं. ताजा मामला मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र की है. पानी टंकी के समीप एक गोदाम में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है. 

पीड़ित गोदाम मालिक अनुराग मिश्रा ने बताया कि शाम में करीब 8:00 बजे अपने गोदाम में ताला लगाकर घर चला आया. सुबह में गोदाम खोलने गया तो देखा कि गोदाम के छत का स्बेस्टस टूटा हुआ है. साथ ही गोदाम में रखा सामान भी गायब था. उन्होंने बताया कि सामान की गिनती करने पर पता चला कि गोदाम से बीकाजी कंपनी का भुजिया, पापड़ एवं मिठाई करीब 50 से 55 पेटी चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया. जिसका अनुमानित मूल्य लगभग ढाई लाख होता है. साथ ही गोदाम से सीसीटीवी का हार्ड डिस्क एवं गल्ला से करीब 5000 रुपए भी चोरों ने चोरी कर लिया. उन्होंने सदर थाना में आवेदन देकर समान बरामदगी की गुहार लगाई है. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages