बसंतोत्सव सह कवि गोष्ठी का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 मार्च 2023

बसंतोत्सव सह कवि गोष्ठी का आयोजन

मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय हिंदी विभाग व आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वावधान में बसंतोत्सव सह कवि गोष्ठी का आयोजन हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ उषा सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. स्वागत वक्तव्य देते हुए डॉ सिन्हा ने कहा की बसंत के आने से पूरा वातावरण मधुर व सुहाना हो जाता है. इस अवसर पर कवि गोष्ठी के माध्यम से छात्र अपनी छुपी प्रतिभा को निखार पाते हैं. बसंतोत्सव सह कवि गोष्ठी में मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो विनय कुमार चौधरी ने अपनी लगभग एक दर्जन हास्य व्यंग्य व प्रेम की कविताओं का काव्यपाठ किया. उनकी कविताओं में प्रमुख थे "चीट तुम्हें भेजा है लिखने, जबसे तुमको देखा है, इसके बाद मैथिली व अंगिका में भी अपनी कविता का पाठ किया. विभागाध्यक्ष डॉ उषा सिन्हा ने जा रे गुलाब शीर्षक से काव्य पाठ किया. सहायक प्राध्यापक श्री मुन्ना कुमार ने स्वरचित हास्य कविता का काव्य पाठ किया. 

जेआरएफ विभीषण कुमार ने महाभारत पर आधारित कविता सुनाई. कवि गोष्ठी की शुरुआत विभाग के तृतीय सेमेस्टर के छात्र धीरज कुमार ने अपनी स्वरचित कविता "आया होली का त्योहार" शीर्षक कविता का काव्यपाठ कर किया. कवि गोष्ठी के उपरांत मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो विनय चौधरी ने स्वरचित काव्य पाठ करने वालों को अपनी पुस्तक से सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में डॉ उषा सिन्हा, मुन्ना कुमार, विभीषण कुमार, धीरज कुमार, मिथलेश कुमार, चांदनी वर्मा, आदि के नाम शामिल हैं. कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित की गई. प्रथम चरण में हिंदी विभाग के स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के छात्रों का संगोष्ठी आयोजित हुआ जिसमें धीरज कुमार ने "असाध्यवीणा का केंद्रीय भाव"आरती कुमारी ने "साकेत नवम सर्ग" चांदनी वर्मा, नितीश कुमार, मदन मोहन, सुशील, उमेश, अमर, पंकज, रोजी, रूपम सहित दर्जनों छात्रों ने इस संगोष्ठी के अवसर पर अपनी बातें रखी. 

इस अवसर पर कॉमर्स संकाय के संकाय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉक्टर पूजा गुप्ता, छात्र विवेक कुमार, राजकुमार, मिथलेश कुमार सहित दर्जनों छात्र छात्राओं ने इस कवि गोष्ठी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक मुन्ना कुमार ने किया व धन्यवाद ज्ञापन जे आर एफ विभीषण कुमार ने किया. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages