रक्तदान कर बचाई मरीज की जान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 अप्रैल 2023

रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

मधेपुरा: शहर के मिशन अस्पताल में भिरखी वार्ड नंबर 23 निवासी अविनाश कुमार की पत्नी वीणा कुमारी को डिलिवरी के लिए भर्ती करवाया गया जहाँ चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए ऑपरेशन करना आवश्यक बताया और जल्द से जल्द चार यूनिट बी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध करवाने का कहा. हालंकि दो यूनिट रक्त परिजनों के द्वारा रक्तदान कर उपलब्ध कर लिया गया. बाँकी बचे दो यूनिट के लिए भिरखी निवासी विक्की गुप्ता ने उक्त बातों की जानकारी संकल्प मैत्री फाउन्डेशन के संस्थापक सुनीत साना को देते हुए रक्त उपलब्ध करवाने को कहा. सुनीत साना के मोटिवेशन के बाद विक्की गुप्ता ने एक यूनिट स्वयं रक्तदान किया जबकि दूसरा यूनिट वार्ड नंबर 22 निवासी अविनाश कुमार ने डोनेट करके मानवता का परिचय दिया. बता दें कि इससे पहले पेशेंट के बहनोई पारसमणि पासवान एवं एक अन्य व्यक्ति ने रक्तदान किया था. 

इस अवसर पर संस्थापक सुनीत साना ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को साल में कम से कम तीन बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए. आपके रक्तदान करने से किसी भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति, गर्भवती महिला, अन्य बीमारी से ग्रस्त रोगी को रक्त की जरूरत पडने पर उसका जीवन बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ये गर्व की बात है कि आज हमारे समाज मे इंसानियत जिदा है और मरीजों की जिदगी बचाने के लिए मात्र व्हाट्सएप ग्रुप में डाले गए मैसेज व फोन कॉल पर ही रक्तवीर रक्तदान करने के लिए तुरंत पहुंच जाते है. साथ ही उन्होंने संस्था की ओर सभी रक्तवीरों के लिए उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना किया है.
(गरिमा उर्विशा) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages