आइसीडीएस अतर्गत विभागीय कार्यो की हुई समीक्षा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 जून 2023

आइसीडीएस अतर्गत विभागीय कार्यो की हुई समीक्षा

मधेपुरा: झल्लू बाबू सभागार में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आइसीडीएस की अध्यक्षता में आइसीडीएस की समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में आइसीडीएस अंतर्गत संचालित सभी छः सेवाएँ के साथ-साथ अन्य योजनाएं यथा-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, आधार पंजीकरण, आंगनबाडी केंद्र भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करना, पोषण ट्रैकर पर गृह भर्मण, वृद्धि निगरानी, समुदाय आधारित गतिविधि, VHSND, की समीक्षा की गई. 

समीक्षा के क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका को लक्ष्य के अनुरूप आंगनबाडी केंद्र का निरीक्षण करने, पोषण ट्रैकर पर सभी गतिविधियों का शतप्रतिशत अपलोडिंग करने, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों के पंजीकरण हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से समन्वय कर MCTS/RCH ID प्राप्त करने, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को पंजीकृत करते हुए पिछले वित्तीय वर्ष में 0 से 1 वर्ष तक के लाभुकों का 1 से 2 वर्ष में पंजीकरण करने का निदेश दिया गया. 

साथ ही परवरिश योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों का आवेदन संग्रह, सभी प्रकार के अपलोडिंग कार्य में प्रखंड समन्यवक एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर को विशेष अभिरुचि लेते हुए शतप्रतिशत अपलोडिंग करने का निदेश दिया गया. बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमति विनिता, चंद्रकला कुमारी, श्रीमती स्वेता कुमारी, श्री आशीष नंदन, श्री अहमद रज़ा खान, जिला समन्वयक सुश्री अंशु कुमारी,जिला कार्यक्रम सहायक श्री राजेश कुमार, कार्यपालक सहायक सुधाकर के साथ-साथ जिले के सभी महिला पर्यवेक्षिका, सभी प्रखंड समन्यवक, सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर/कार्यपालक सहायक मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages