ज्ञान के लिए पढ़े और अधिकार के लिए लड़े एकवंशी समाज: डॉ भीम - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 सितंबर 2023

ज्ञान के लिए पढ़े और अधिकार के लिए लड़े एकवंशी समाज: डॉ भीम

मधेपुरा: रविवार को मधेपुरा के वेदव्यास कॉलेज में डॉ. भीम सिंह को भाजपा के प्रदेश उपाध्य्क्ष सह प्रदेश पदाधिकारियों का प्रभारी बनाये जाने पर मधेपुरा जिला एकवंशी सभा की ओर से वेदव्यास महाविद्यालय में भव्य स्वागत सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम स्थल पर भीम सिंह के पहुंचते ही एकवंशी  समाज के लोगों ने "भीम सिंह जिंदाबाद ",एकवंशी समाज के "लौहपुरुष" भीम सिंह जिंदाबाद के नारे से कार्यक्रम स्थल को गूंजायमान कर दिया. मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद डॉ. भीम सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की एकवंशी समाज के लोगों का भाजपा का साथ होना  बताती है की आगामी लोकसभा के चुनाव में 40 का 40 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी. 
उन्होंने आह्वान किया कि एकवंशी समाज के लोग ज्ञान के लिए पढ़े और अधिकार के लिए लड़े. उन्होंने एकवंशी सभा के नौजवानों से कहां की मतदान के दिन मतदान करने के लिए बूथ पर एकवंशी समाज के लोग अडे, लड़े और मरे तभी पहचान बनेगी और राजनीतिक भागीदारी भी बढ़ेगी. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के लोगों को उठाने की अपील की. उन्होंने एकवंशी समाज के  लोगों से शिक्षित, संगठित एवं आर्थिक रूप से सशक्त होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि एकवंशी समाज के लोग किसी के बहकावे में ना आए देश आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त और आगे बढ़ रहा है देश को और आगे बढाने के लिए एकवंशी समाज के लोग मुखर होकर आगे आएं. 


सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता एवं एकवंशी सभा के राष्ट्रीय संयोजक मानस चंद्रसेतु ने एकवंशी समाज से अपील किया कि जब तक हम लोग एकजुट नहीं होंगे तब तक हमारा समाज सशक्त नहीं होगा और जब तक हमारा समाज सशक्त नहीं होगा तब तक राजनीति में उचित भागीदारी नहीं मिल पाएगी. उन्होंने समाज के लोगों से अपील किया कि वे जात से जमात की ओर चलें. उन्होंने कहा कि 45 फ़ीसदी आबादी के 113 जातियों  का नाम ही एकवंशी है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ने समाज के लोगों से शिक्षित और संगठित होने का आह्वान किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा के  जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने एकवंशी सभा द्वारा आयोजित समारोह की सराहना की एवं एकवंशी समाज के लोगों से कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है इसमें जो जितना मेहनत करता है उसे उसके कर्म के हिसाब से फल भी मिलता है.

उन्होंने एकवंशी समाज से भाजपा के कार्यक्रमों के साथ जुड़ने की अपील की. कार्यक्रम संयोजक अभिषेक कुमार साह ने एकवंशी समाज के लोगों से शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त होने की अपील की. मंच संचालन रघुवंश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार मंडल ने किया. इस समारोह में मुख्य रूप से भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश दास युवा, पूर्व मुखिया सुनीता सुमन, युवा नेता मंटू सिंह, समाजसेवी चंदन बिहारी, पैक्स अध्यक्ष अनमोल कुमार मंडल, युवा नेता रिक्की सिंह, नीरज मंडल, अशोक पंडित, गौतम कुमार गोपी आदि मौजूद थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages