पुलिस ने एक फर्जी शिक्षक को किया गिरफ्तार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 दिसंबर 2023

पुलिस ने एक फर्जी शिक्षक को किया गिरफ्तार

कुमारखंड: मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर कोड़लाही गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक फर्जी सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि निगरानी विभाग के आवेदन पर केस दर्ज कर फर्जी अंक प्रमाण पत्र पर शिक्षक बने विकास कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. आवेदन में यह जानकारी दी गई है कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका में पारित आदेश के आलोक में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की जांच की गई. 

डीपीओ स्थापना द्वारा उपलब्ध कराए गए फोल्डर के अवलोकन में पाया गया कि नियोजित पंचायत शिक्षक विकास कुमार सिंह का नियोजन वर्ष 2006 में पंचायत शिक्षा मित्र के रूप में हुआ था. वर्तमान में ये उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोड़लाही में पंचायत शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं. जांच में पाया गया कि नियोजित शिक्षक विकास कुमार सिंह का इंटर का रोल कोड 6305, रोल नंबर 10067 वर्ष 1996, प्राप्तांक 607 और उत्तीर्ण है. वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्यापन प्रतिवेदन में विकास कुमार सिंह का रोल कोड 6305, रोल नंबर 10068 वर्ष 1996 प्राप्तांक 220 पाया और परिणाम अनुत्तीर्ण दर्ज है. उन्होंने अंक पत्र का डुप्लीकेट बना कर असली रूप में प्रयोग कर धोखाधड़ी कर अवैध रूप से नियोजन का लाभ प्राप्त किया. इसी मामले में फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया. 

(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages