आन्दोलन खत्म करवाने को लेकर कुलसचिव से किया वार्ता - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 दिसंबर 2023

आन्दोलन खत्म करवाने को लेकर कुलसचिव से किया वार्ता

मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मिहिर ठाकुर से युवा रालोजद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. अभिषेक कुशवाहा, आइसा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली, छात्र जदयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव एवं आइसा के मीडिया प्रभारी राजकिशोर राज ने सयुंक्त वार्ता कर 42 रोज से आन्दोलन कर रहे सभी 86 कर्मचारीयो के समर्थन मे वार्तालाप कर अविलंब आन्दोलन को खत्म करवाने के आग्रह किया. जिसमें कुलसचिव ने आश्वासन दिया कि जल्द-से-जल्द आन्दोलन को खत्म करवाया जायेगा और उनके मांगो पर साकारात्मक कार्य किया जायेगा सभी ने सयुंक्त रूप से कहा है कि विश्वविद्यालय में जबसे आन्दोलन चल रहा है उस दिन से विश्वविद्यालय की विधि व्यवस्था पर बहुत असर हो रहा है.

छात्र छात्राये काफी आक्रोशित हो रहे है. सेशन नियमितीकरण बिल्कुल ठप हो गया एवं परिक्षा और परिक्षा परिणाम बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन उदासीन रवैया अपनाये हुए है एवं हड़ताल कर रहे कर्मचारीयो की कोई सुधी लेने वाला नही है. 86 कर्मचारीयो के रहते वैकल्पिक व्यवस्था कर विश्वविद्यालय को चलाना सभी आन्दोलित कर्मचारीयो के साथ की गई हक मारी है. विश्वविद्यालय प्रभारी कुलपति विश्वविद्यालय मे वक्त नही दे रहे है. ना ही कर्मचारी की सुधि ही ले रहे क्या इससे विश्वविद्यालय सुचारु रुप से चल सकेगी इसलिए सयुंक्त रूप से कुलसचिव से मांग की गई है कि इसे अविलंब आन्दोलन को खत्म करवाया जाये नही तो सभी उग्र आन्दोलन को बाध्य होगे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages