पीजी सेकंड सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 दिसंबर 2023

पीजी सेकंड सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी

मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने पीजी सेकंड सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि छात्र-छात्राएं बिना विलंब शुल्क के 5 से 10 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. उन्होंने छात्रों से अपील की है कि यूएमआइएस पोर्टल पर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर सभी अपना परीक्षा फॉर्म भरकर अपने विभाग या कॉलेज में जमा कर दें. सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होने की संभावित तिथि 15 दिसंबर है. बता दे कि करीब तीन महीने बाद विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट-2 के रिजल्ट प्रकाशित करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय में करीब डेढ़ महीने से हड़ताल के कारण टेबुलेटिंग का कार्य नहीं हो सका था. इसके कारण स्नातक पार्ट-2 का रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो पाया था. 

अब विश्वविद्यालय में काम शुरू हो चुका है. यूनिवर्सिटी खुलते ही परीक्षा विभाग ने रिजल्ट प्रकाशन को प्राथमिक प्राथमिकता सूची में लेते हुए टेबुलेटरों की नियुक्ति कर दी है. परीक्षा नियंत्रण प्रो. शशि भूषण ने बताया कि टेबुलेटरों को एक सप्ताह के अंदर टेबुलेटिंग कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि दो सप्ताह के अंदर रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा. बीएनएमयू में डेढ़ महीने के बाद कार्यालय में काम शुरू होने के साथ ही परीक्षा विभाग सक्रिय हो गया है. स्नातक पार्ट-2 का टेबुलेटिंग कार्य शुरू कर दिया गया है. परीक्षा विभाग पीजी के विभिन्न सेमेस्टरों की परीक्षा शुरू करने की तैयारी में भी जुट गया है. इसके साथ ही प्रोफेशनल और वोकेशनल कोर्स की परीक्षा और परिणाम को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages