मधेपुरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पार्वती विज्ञान महाविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम के माध्यम से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का पुण्यतिथि व समरसता दिवस मनाया. मौके पर एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमोद आनंद ने कहा महापुरुषों की जयंती का पुण्यतिथि क्यों मनाई जाती है उन्होंने समझाया कि यह महापुरुषों से प्रेरणा लेने का कारक होता है विद्यार्थी परिषद आपने स्थापना काल से ही समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास किया है विद्यार्थी परिषद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाती रहा है वहीं कॉलेज अध्यक्ष नवनीत सम्राट ने कहा कि अंबेडकर जी को जब याद करते हैं सबसे पहले संविधान की बात याद आती हैं बाबा साहेब की दिव्य दृष्टि और उनके राष्ट्र के प्रति ठोस विचारो से ही यह संभव हो सका हमारा संविधान सिर्फ एक कानूनी मार्गदर्शन की व्यवस्था तक हीं सीमित नहीं है.
वही कॉलेज मंत्री अजय कुमार ने कहा की बाबा साहब का समाज में समरसता एवं राष्ट्र निर्माण में जो महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, वह अतुलनीय है कि हम सभी कार्यकर्ता और छात्रों को बाबा साहेब के संघर्ष से सीख लेनी होगी तभी बड़ी से बड़ी मुश्किल को आसानी से हल कर सकेंगे अपने विकास के साथ ही समाज को भी विकास और समानता का रास्ता दिखाएं ज्ञान शील एकता के सबसे बड़े उदाहरण बने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी है. इस अवसर पर मौजूद -काॅलेज सह मंत्री बाबुल कुमार, काॅलेज खेल मंत्री सुभम, मिडिया प्रभारी बबलू कुमार, मौसम राजा, देवाशीष, सुभम, अंकित कुमार, विकास, जयशंकर कुमार सहित दर्जनों छात्रों उपस्थित रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....