मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के छात्रों द्वारा स्मृति पर्व मनाया गया. यह पर्व सत्र 2021-23 के विदा हो रहे छात्रों ने अपने दो वर्ष के बिताई पलों को याद रखने के लिए मनाया. कार्यक्रम का उद्घाटन विभागाध्यक्ष डॉ विनोद मोहन जायसवाल, प्रो. उषा सिन्हा, डॉ राणा सुनिल कुमार सिंह, रश्मि कुमारी, विभीषण कुमार, कल्याणी कुमारी सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि किसी भी संस्थान में दो वर्ष का समय बीतना एक लंबी स्मृतियां को संजोती है. आज सभी छात्रों ने अपनी उस स्मृतियों को साझा कर रहे हैं. शिक्षकों ने कहा आप सब ने यहां जो सीखे उन्हें अपने जीवन में उतारेंगे ऐसी आशा है. निरंतर आगे बढ़ते रहें अपने लक्ष्य को प्राप्त करें ऐसी कामना है. छात्रों में शिवम व स्मिता ने भी अपनी बीती यादें साझा की. इस अवसर पर निर्भाष, पूजा, पल्लवी, रीमा सहित दर्जनों छात्र उपस्थित रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल).
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....