स्कूटी रैली निकाल मतदाताओं को जागरूक किया - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 अप्रैल 2024

स्कूटी रैली निकाल मतदाताओं को जागरूक किया

मधेपुरा: बुधवार को कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र कमलेश्वरी मध्य विद्यालय, मुरहो दायां भाग के मतदान केंद्र संख्या 265 पर समावेशी स्वीप कार्यक्रम के तहत आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका प्रखंड समन्वयक तथा कार्यपालक सहायक के द्वारा स्कूटी रैली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा द्वारा संबोधन करते हुए उपस्थित सभी सेविका/सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका तथा जीविका दीदी को घर-घर जागरूक अभियान के तहत सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करने का अपील किया गया. साथ ही सभी बूथ पर एएमएफ सुविधा से संबंधित प्रतिवेदन भी देने का निर्देश दिया गया. इस क्रम में उनके द्वारा मतदान और मताधिकार पर प्रकाश डालते हुए मतदाता शपथ दिलाया गया. कार्यक्रम में डीपीओ, आईसीडीएस, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, कार्यपालक सहायक, महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका/सहायिका तथा जीविका दीदियों उपस्थित थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages