उदाकिशुनगंज: प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी क्षेत्र के चार पंचायतों में 19 एवं 20 जुलाई को छह-छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक विद्युत अभियंता विजय कुमार ने बताया कि 132 केवीडीसी उदाकिशुनगंज मुरलीगंज ट्रांसमिशन लाइन के मेंटेनेंस कार्य को लेकर 33 केवी शाहजादपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी. इससे प्रभावित होने वाले पंचायत शहजादपुर, बुधामा, खाड़ा एवं नयानगर है. उन्होंने कहा कि शाहजादपुर पवार हाउस के सभी 11 हजार क्रमशः बुधामा फीडर एवं सिंगारपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहेगी. मेंटनेंस कार्य पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि सभी आवश्यक कार्य जैसे पानी भरने, मोबाइल चार्ज करने आदि मूलभूत आवश्यकता कार्य विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पहले कर लें. इधर भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पिछले दो दिनों से जिले में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. ऐसे में बिजली कटौती होने पर लोगों को और अधिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
(रिपोर्ट:- सोनू कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....