सारंग को मिली पीएचडी की उपाधि, लोग दे रहे हैं बधाई - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 अगस्त 2024

सारंग को मिली पीएचडी की उपाधि, लोग दे रहे हैं बधाई

मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर स्थित विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान में पैट-19 रिसर्च स्कॉलर सारंग तनय की पीएचडी मौखिकी परीक्षा सम्पन्न हुई. बाह्य परीक्षक के रूप में एसकेएम विश्वविद्यालय दुमका (झारखंड) की अंगीभूत इकाई केकेएम कॉलेज पाकुड़ के प्रधानाचार्य डॉ युगल झा आए हुए थे. जहां उनके द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब रिसर्च सारंग ने दी. आंतरिक परीक्षक के रूप में केपी कॉलेज मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डॉ जवाहर पासवान रहें. सारंग तनय का पीएचडी शोध विषय "बिहार की राजनीति में सामाजिक न्याय से जुड़े प्रक्रियाओं का विश्लेषणात्मक अध्ययन हैं". पीएचडी मौखिकी परीक्षा की अध्यक्षता एचओडी डॉ अर्जुन कुमार यादव ने की. 

वहीं सारंग ने बताया कि पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने के बाद सहायक प्रोफेसर, बीपीएससी व यूपीएससी के लिए प्रयासरत है. इसके लिए वह पूरे लगन के साथ तैयारी में जुट हुए हैं. साथ ही उसे पूर्ण विश्वास है कि उसे सफलता हासिल होगी. पीएचडी की उपाधि हासिल करने के बाद उनके परिजनों व समाज के लोगों में काफी खुशी है. साथ ही परिजनों व समाज के लोगों ने उसके सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. 

पीएचडी मौखिकी में मुख्य रूप से कुलसचिव प्रो. डॉ. बिपिन कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण, सोशल साइंस के डीन प्रो. डॉ. अशोक कुमार, टीपी कॉलेज के दर्शनशास्त्र एचओडी डॉ. सुधांशू शेखर, नैक के डायरेक्टर प्रो. डॉ. नरेश कुमार, विकास पदाधिकारी डॉ. ललन प्रसाद अद्री, सोशियोलॉजी हेड डॉ. राणा सुनील सिंह, यूएमआईएस नॉडल डॉ. शशांक मिश्रा, डॉ. अर्पणा सिंह, स्वाति, डॉ. अमरेन्द्र, डॉ. रंजन कुमार, डॉ. माधव, मनीष कुमार, रोहित कुमार चौहान, विभीषण कुमार, प्रकाश कुमार, डॉ. सौरभ कुमार, सुशील कुमार, राजेश कुमार, नंदन कुमार, संजय सुमन, रविन्द्र सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages