उदाकिशुनगंज: अनुमंडल मुख्यालय का एक मात्र अंगीभूत कॉलेज हरिहर साहा महाविद्यालय का प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. प्रज्ञा प्रसाद को बनाया गया है. विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के इकोनॉमिक्स विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर प्रज्ञा प्रसाद को प्रोफेसर इंचार्ज के पद पर योगदान करने की अधिसूचना जारी की थी. प्रज्ञा प्रसाद ने एचएस कॉलेज में योगदान के उपरांत कहा कि हरिहर साहा महाविद्यालय को दयनीय स्थिति से उबारने के लिए वे प्रयास करेंगी. इसके लिए सभी शिक्षक, कर्मचारी, स्थानीय लोगों सहित विश्वविद्यालय का भरपूर सहयोग चाहिए. साथ ही प्रज्ञा प्रसाद ने कहा कि कॉलेज में शैक्षणिक माहौल बनाने सहित अन्य आधारभूत संरचना विकसित करेंगी.
उन्होंने शिक्षक और कर्मचारियों से समय पर कॉलेज आने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को वर्ग कक्ष तक लाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कुलपति और कुलसचिव का आभार जताया. बता दें कि एचएस कॉलेज में मात्र सात विषयों की ही पढ़ाई होती है. साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है. इस कारण क्षेत्र की बड़ी आबादी शिक्षा ग्रहण करने से वंचित हो रहे हैं. जबकि जमीन के मामले में विश्वविद्यालय के सबसे धनी कॉलेज में शुमार एचएस कॉलेज एक अदना सा भवन के लिए तरस रहा है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को एचएस कॉलेज की नवनियुक्त प्रोफेसर इंचार्ज प्रज्ञा प्रसाद को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी. प्रतिनिधिमंडल ने छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदेश प्रताप सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में भवनों की कमी है. महाविद्यालय में मात्र 2 कमरे है, जो काफी जर्जर है। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रा के लिए गर्ल्स कॉमन रूम की व्यवस्था की जाए. महाविद्यालय की वेबसाइट को पुनः शुरू किया जाए एवं सभी सूचनाएं उस पर डाली जाए. इस मौके पर कॉलेज अध्यक्ष मुस्कान भगत, जिला संयोजक आदित्य कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष निधि कुमारी, जिला प्रमुख तुषार कुमार, विक्रम कुमार आदि सदस्य मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....