मधेपुरा: बीएनएमयू के छात्र जदयू अध्यक्ष निखिल सिंह यादव ने डीएसडब्ल्यू अशोक कुमार सिंह को स्नातक (सत्र 2024-28) डिग्री कोर्स फर्स्ट सेमेस्टर में स्पॉट राउंड के तहत नामांकन के लिए मांग पत्र सौंपा. निखिल ने कहा कि बीएनएमयू में लगभग दो-तीन महीनों से स्नातक डिग्री कोर्स पार्ट वन फर्स्ट सेमेस्टर सेशन 2024-28 में एडमिशन फोर्थ सेलेक्शन लिस्ट के आधार पर लिया गया है. फोर्थ सेलेक्शन मेरिट लिस्ट एडमिशन की समाप्ति तक मात्र 38,457 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है, जबकि बीएनएमयू में स्नातक पार्ट वन में कुल 61,376 सीट है.
हजारों स्टूडेंट्स एडमिशन नहीं ले पाए हैं, अभी भी 22919 सीट खाली है. कहा कि स्पॉट राउंड एडमिशन होगा तो सीट खाली भी नहीं रहेगा, जिन स्टूडेंट्स का अभी तक एडमिशन नहीं हुआ है, उन स्टूडेंट्स का भी एडमिशन हो जायेगा. अन्य विश्वविद्यालयों में भी स्पॉट राउंड एडमिशन का डेट दिया है. डीएसडब्ल्यू को मांग पत्र सौंपने वालों में छात्र जदयू विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव मोनिका झा, उपाध्यक्ष बाबुल सिंह, उपाध्यक्ष रविशंकर कुमार, महासचिव सनोज कुमार आदि शामिल थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....