डेस्क: मधेपुरा-सिंहेश्वर मुख मार्ग स्थित एक किरण पब्लिक स्कूल परिसर में गुरुवार को लायंस क्लब के द्वारा निशुल्क आंख एवं दंत रोगों से संबंधित चेकअप के लिए कैंप लगाया गया. जहां आंख रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय कुमार एवं विवेक कुमार, जबकि दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रणव प्रताप एवं गोपाल कुमार ने सैकड़ों बच्चों के आंखों एवं दांत का चेकअप कर उन्हें स्वास्थ्य सलाह दी. अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति बच्चों को जागरूक व स्वस्थ रहने का गुर बताया गया. शिविर में दवा भी नि:शुल्क दिए गए. इसकी सफलता में सचिव डॉ. संजय कुमार, आनन्द कुमार, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. गोपाल कुमार, विकाश सर्राफ, यामिनी सिंह, स्कूल के डायरेक्टर अमन प्रकाश, ओम कुमार सहित विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों में अहम भूमिका निभाई.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....