शिक्षक संघ ने दिया प्रधानाचार्य को ज्ञापन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 सितंबर 2024

शिक्षक संघ ने दिया प्रधानाचार्य को ज्ञापन

मधेपुरा: फुटाब एवं फुस्टाब के आह्वान पर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से महाविद्यालय में सभी कार्य करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन भी दिया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने बताया कि ज्ञापन में राज्य सरकार से निम्नांकित माँग की गई कि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा लिए गए मनमाने निर्णय को वापस लिया जाए तथा विश्वविद्यालय की स्वायत्तता पर हमला बन्द किया जाए. वेतन- पेंशन भुगतान में लगातार नयी शर्तों के जरिए टाल-मटोल की नीति अपनायी जा रही है, इसे बन्द किया जाए. विश्वविद्यालय कर्मियों के वेतन, पेंशन, वर्धित मंहगाई भत्ता, ग्रेच्युटी, एरियर आदि के भुगतान में लेट लतीफी बन्द किया जाए. संघ-संगठन की गतिविधियों के विरूद्ध जारी असंवैधानिक आदेश वापस लिए जाए. 

प्रतिनिधिमंडल में शामिल दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से वर्ष 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों को नियमानुसार पीएच. डी. की वेतन वृद्धि देने, शिक्षकों की प्रोन्नति के लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करने की भी मांग की गई है. इसके साथ ही यह भी मांग की गई है उनकी चाइल्ड केयर लीव लागू करने में सभी विश्वविद्यालयों में एकरूपता लाई जाए और न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) की जगह ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू किया जाए. इस अवसर पर रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रतनदीप, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा कुमारी, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव, गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रोहिणी, डॉ. कुमार सौरभ, संजीव कुमार सुमन आदि उपस्थित थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages