भव्य शोभायात्रा के मनाई गई जयंती समारोह - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 सितंबर 2024

भव्य शोभायात्रा के मनाई गई जयंती समारोह

मधेपुरा: भव्य शोभायात्रा के साथ शनिवार को बाबा गणिनाथ गोविन्द की 92 वी जयंती समारोह मनाई गई. शोभा यात्रा मानिकपुर चौक स्थित बाबा गणीनाथ मंदिर से निकाली गई. शोभा यात्रा शहर के बस स्टैंड, कॉलेज चौक, पुरानी बाजार ,थाना चौक, सुभाष चौक, कर्पूरी चौक होते हुए पुनः मानिकपुर चौक स्थित बाबा मंदिर पहुंच समाप्त हुई. शोभा यात्रा में बाबा गणीनाथ के तस्वीर को वाहन पर आकर्षक ढंग से सजाकर रखा गया था. शोभा यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धलु बाइक पर सवार हो बाबा गणीनाथ के जयकारा लगाते रहे. दूसरी ओर मंदिर परिसर मे भारी संख्या में महिलाए, बच्चे, बुजुर्गों ने कूल देवता बाबा गणीनाथ की पूजा अराधना की. 
जयंती समारोह में जिले के विभिन्न प्रखंडों से गणिनाथ परिवार शामिल हुए. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. आयोजन समिति की ओर से भण्डारा का विशेष इंतजाम किया था. मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया था. श्रद्धालु बाबा के भजन मे देर शाम तक झूमते रहे. जयंती समारोह मे सांसद दिनेश चन्द्र यादव, पूर्व मंत्री व सदर विधायक प्रो. चंद्रशेखर यादव, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अनमोल साह आदि ने शिरकत की. इस मौके पर पूजा समिति सह अखिल भारतीय वैश्य महासभा के नगर अध्यक्ष जय कुमार साह बुके एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. 
उन्होने कहा कि बाबा गणीनाथ के जीवन को आत्मसात करने की जरूरत है तभी समाज का कल्याण होगा. जयन्ती समारोह में नगर अध्यक्ष जय कुमार, युवा अध्यक्ष रवि कुमार, चुनचुन साह, पत्रकार सुरेश राणा, गणेश कुमार साह, मनोज कुमार, गणेश साह, शिवू साह, सुनील कुमार गुप्ता, राजा कुमार, दीपक कुमार, रामजी साह, प्रदीप साह, शुशील साहित्य, अविनाश साहित्य, संजय साह, निलम देवी सहित हजारो की संख्या में  श्रद्धालुओं ने भाग लिया. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages