शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देश - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 सितंबर 2024

शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देश

मधेपुरा: जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने शुक्रवार को मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल जीवन हरियाली व प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन, जो कि जिला का 89 प्रतिशत है, 27 लाख लक्ष्य को 100 प्रतिशत सृजन करने का निर्देश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया. आधार सिडिंग में भी 88.90 प्रतिशत के विरूद्ध सौ प्रतिशत करने का निदेश दिया गया. गम्हरिया प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी को मानव दिवस व आधार सिडिंग में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. साथ ही कार्य पूर्णतः में उदाकिशुनगंज व बिहारीगंज प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी को अगले बैठक तक प्रगति लाने का निर्देश दिया है. एरिया आफिसर एप में सभी जेई को शत- प्रतिशत योजना का निरिक्षण करने का निर्देश दिया है. पौधरोपण 95 प्रतिशत के विरूद्ध एक सप्ताह के अंदर सौ प्रतिशत करने का निर्देश दिया है. 
निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र को पूर्ण करने का निर्देश दिया है. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत मनरेगा द्वारा कुछ लक्ष्य 16 सौ सोखता के विरूद्ध 261 पूर्ण किया गया है, जिसमें अपेक्षिक प्रगति करने के लिए सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निदेशित किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला अंतर्गत 2672 लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसकी स्वीकृति 13 सितंबर तक करते हुए एफटीओ वेरीफाई करना है, ताकि 15 सितंबर को एक साथ सभी लोगों को भुगतान किया जा सके. जिला पदाधिकारी ने कहा कि 13 सितंबर तक निश्चित रूप से सभी लोगों का एफटीओ वेरीफाई करें. साथ ही 15 सितंबर को आवास दिवस के रूप में मनाया जाना है, जिसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 से लेकर 2023-24 तक के लाभुक को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. डीएम ने 23 निर्माणाधीन डब्लूपीयू को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages