मधेपुरा: लायंस क्लब के द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया. शहर के विभिन्न क्षेत्र में ख्याति प्राप्त ढेड दर्जन से अधिक सरकारी तथा गैर सरकारी शिक्षक-शिक्षिका को उनके घर जाकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले शिक्षक शिक्षिका मे प्रो अरूण कुमार, नमिता कुमारी, प्रो. नरेश कुमार, प्रो. अशोक कुमार, प्रो राधा कुमारी, राजेश कुमार, चन्द्रिका यादव, अंशुमाली, प्रो. निजामुद्दीन, उद्घालक धोष, प्रो. प्रदीप झा, प्रो. राखी भारती सहित 21 शिक्षक शामिल थे. अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने अध्यापक द्वारा दी जाने वाली शिक्षा ही हमें अपनी मंजिल व लक्ष्यों तक पहुंचा पाती है. अध्यापक का दर्जा माता-पिता और ईश्वर से भी ऊपर है क्योंकि अध्यापक हमें माता-पिता से भी अधिक विद्या सिखाता है. अध्यापका का कर्ज़ हम सारी उम्र अदा नहीं कर सकते. सम्मानित करने वाले लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ, सचिव डा. संजय कुमार, जोनल चेयरपर्सन चन्द्रशेखर, इन्द्रनील धोष, विकास सर्राफ, आनन्द कुमार, डा. राजकिशोर सहित अन्य सदस्य शामिल थे.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....