मुरलीगंज: भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई केपी कॉलेज मुरलीगंज के ऐतिहासिक मैदान में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2024-25 की शुरुआत हुई. उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि के रूप में बीएनएमयू के कुलपति प्रो. डॉ. बीएस झा ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इससे पूर्व उन्होंने कमलेश्वरी प्रसाद मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान ने कुलपति प्रो. डॉ. बीएस झा का पुष्प गुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. कुलपति ने एक विशेष रिबन काटकर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया. उन्होंने सभी टीमों के खिलाड़ियों से बारी बारी से परिचय भी प्राप्त किया. कुलपति ने अपने संबोधन में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान के द्वारा खेल के आयोजन को लेकर की गयी व्यवस्था की सराहना की. वीसी प्रो झा ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे खेल के प्रति समर्पण और उत्साह के साथ भाग लें. उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह टीमवर्क, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना को भी बढ़ाता है. उन्होंने सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य को निर्देश देते हुए कहा कि सबलोग कॉलेज का वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित करें. इसमें विश्वविद्यालय भी सहयोग करेगी. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 10 कॉलेजों की टीम हिस्सा ले रही है. कुलपति ने टीम नहीं भेजने वाले कॉलेज के प्रधानाचार्य को शो कॉज नोटिस भेजने का निर्देश भी दिया. गौरतलब है कि बीएनएमयू में दो दर्जन से ज्यादा अंगीभूत और सम्बद्ध/एफलिटेड कॉलेज हैं. उद्घाटन मैच यूवीके कॉलेज, कड़ामा एवं केपी कॉलेज, मुरलीगंज के बीच खेला गया. जिसमें केपी कॉलेज, मुरलीगंज ने 25-16 और 25-18 से जीत दर्ज की. दूसरे मैच में बीएनएमवी कॉलेज साहुगढ़, मधेपुरा ने मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा को 25-13 और 25-15 से पराजित किया. तीसरे और अंतिम मैच में एमएलटी कॉलेज, सहरसा ने एचपीएस कॉलेज, निर्मली को 25-18 और 25-14 से पराजित किया. मैच के दौरान चयन समिति के सदस्य डॉ कृष्णा चौधरी, डॉ. अनवारुल हक और चंद्रशेखर अधिकारी मौजूद रहे. निर्णायक की भूमिका राजकुमार और पंकज ने निभाई जबकि स्कोर बोर्ड पर सुमित सक्रिय रहे.
इस मौके पर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ. मो. अबुल फज़ल, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार, वीसी के निजी सचिव शम्भू नारायण यादव, आयोजन समिति के सदस्य सह अर्थपाल/बर्सर प्रतीक कुमार,कॉलेज के क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ. मो. अलीअहमद मंसूरी, पूर्व परिसम्पदा पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ सज्जाद अख्तर, डॉ. रामनरेश पासवान, डॉ. चंद्रशेखर आजाद, डॉ. संगीता सिन्हा, डॉ. शिवा शर्मा, डॉ. विजय पटेल, उदित मंडल, प्रशाखा पदाधिकारी कुमार राजन, लेखापाल देवाशीष सहित कॉलेज के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और स्थानीय दर्शक भी मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....