राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन की तैयारी में जुट विद्यार्थी परिषद - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 सितंबर 2024

राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन की तैयारी में जुट विद्यार्थी परिषद

मधेपुरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में मंगलवार को राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी तैयारी में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जोर-जोर से लगे हुए हैं. प्रदर्शन में विद्यार्थी परिषद के तीनों जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ कई सारे छात्र-छात्राओं का जुटान होगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक सौरभ यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह धरना राज्यव्यापी है, यह धरना बिहार के प्रत्येक विश्वविद्यालय मुख्यालय पर सेमेस्टर सिस्टम के वजह से स्नातक में बढ़ी हुई फीस शैक्षणिक, शैक्षणिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार को लेकर है. उन्होंने कहा कि सेमेस्टर सिस्टम के वजह से स्नातक में अब शुल्क इतना ज्यादा हो गया है कि छात्र के लिए पढ़ना मुश्किल है जो 3 साल का डिग्री 3000 से 4000 में पूर्ण होती थी वह अब 30 से 35000 खर्च करने के बाद होगी. जिसके कारण गरीब छात्र  का शोषण होना शुरू हो गया है. 

वही प्रदेश कार्यकारणी सदस्य समीक्षा यदुवंशी ने कहा कि इस धरना के माध्यम से राज्य सरकार और कुलाधिपति महोदय को बढ़ी हुई फीस एवं शैक्षणिक अराजकता से अवगत कराना है. उन्होंने कहा कि इस धरना के पश्चात विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल कुलपति को ज्ञापन सौंपेंगे और ज्ञापन के माध्यम से राजभवन और राज्य सरकार तक अपनी बात को पहुंचाएंगे. जिला संयोजक नवनीत सम्राट ने कहा कि इस धरना आयोजन की अनुमति विश्वविद्यालय प्रशासन से मिल चुकी है यह धरना कल दिनांक  10 सितंबर को 11:00 बजे दिन से 3:00 तक चलेगी. इस धारणा में प्रदेश मंत्री प्रदेश सह मंत्री जैसे बड़े दिग्गज छात्र नेता भाग लेंगे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages