डीएम ने कई कार्यालयों का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

13 सितंबर 2024

डीएम ने कई कार्यालयों का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

डेस्क: जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता किया. इस दौरान पत्रकारों ने जिले के बहुआयामी विकास के लिए विभिन्न बिंदुओं पर जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया. डीएम ने जिले के सतत विकास व समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर सहायक समाहर्ता कृतिका मिश्रा, ओएसडी, चंदन कुमार, डीटीओ निकिता, डीपीआरओ संतोष कुमार आदि उपस्थित थे. इधर, डीएम ने गुरुवार को जिले के कई प्रखंडों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने मौजूद लोगों व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. डीएम ने कार्यालय, अस्पताल, स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को काम में पूरी पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया. डीएम ने पहले ग्वालपाड़ा प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. वहीं इसके बाद उदाकिशुनगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का जायजा लिया. 

वहीं उदाकिशुनगंज में अग्निशमन केंद्र का जायजा लिया. अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. परिसर स्थित एएनएम कॉलेज का भी जायजा लिया. उदाकिशुनगंज अनुमंडल के झलाड़ी गांव स्थित दुग्ध शीतक केंद्र का जायजा लिया. उदाकिशुनगंज में प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण में कामों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की. वहां मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. फिर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. उनसे कुछ जानने का प्रयास किया. अग्नि शमन केंद्र के लिए बन रहे भवन की जानकारी प्राप्त की. अनुमंडलीय अस्पताल के निरीक्षण में व्यवस्था का जायजा लिया. परिसर स्थित एएनएम कॉलेज का जायजा लेने के क्रम में प्राचार्य से बात की. मौके पर उदाकिशुनगंज के एसडीएम एसजेड हसन आदि मौजूद थे. वहीं डीएम ने ग्वालपाड़ा के ही टेमाभेला पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनगामा महेश का निरीक्षण किया. 

वहीं दूसरी ओर जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने डीएम का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित विभिन्न कार्यालय, मनरेगा भवन, आइसीडीएस, कृषि भवन, डाटा सेंटर सहित अन्य कार्यालय का जायजा लिया. वहीं समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि आम जनता के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. प्रखंड कार्यालय के बाद सभी पदाधिकारी के साथ डीएम ने ग्वालपाड़ा प्रखंड के टेमाभेला पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन पहुंच कर जनप्रतिनिधियों व लोगों से जानकारी प्राप्त की. मौके एसडीएम एसजेड हसन, मुखिया विजय कुमार विमल, शैलेश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, शाहपुर मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह समिति विदुर सिंह, राधेश्याम आदि मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages