असिस्टेंट प्रोफेसरों के सीनियर स्केल में प्रोन्नति पर प्रसन्नता - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 सितंबर 2024

असिस्टेंट प्रोफेसरों के सीनियर स्केल में प्रोन्नति पर प्रसन्नता

मधेपुरा: भूपेंद्र मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी), पटना की अनुशंसा के आलोक में वर्ष 2016-2017 बैच में नियुक्ति शिक्षकों को असिस्टेंट प्रोफेसर से असिस्टेंट प्रोफेसर (सीनियर स्केल) में प्रोन्नति मिल गई हैै. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. एस. झा के आदेशानुसार कुलसचिव डॉ. विपिन कुमार राय ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर इससे संबंधित अधिसूचना जारी की. इससे बीपीएससी बैच के सभी शिक्षकों में हर्ष का माहौल है. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और इसके लिए विशेष रूप से कुलपति प्रोफेसर बी. एस. झा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया है. 


उन्होंने बताया कि प्रो. झा ने कुलपति के रूप में योगदान के तुरंत बाद फरवरी 2024 में सभी शिक्षकों से विधिवत आवेदन जमा कराया और छ: माह के अंदर प्रोन्नति की सभी प्रक्रियाएं पूरी कराईं. उन्होंने प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी करने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रोन्नति कोषांग के निदेशक प्रो. अशोक कुमार यादव एवं अन्य सदस्यों तथा कुलसचिव डॉ. विपीन कुमार राय के प्रति भी आभार व्यक्त किया है. उन्होंने मांग की है कि सभी कोटि एवं सभी बैच के शेष बचे शिक्षकों को अविलंब अपेक्षित प्रोन्नति दी जाए और प्रोन्नति की प्रक्रिया को सतत गतिशील बनाया जाए, ताकि सबों को ससमय प्रोन्नति मिल सके.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages