मधेपुरा: बीएनएमयू में कई वर्षों से अतिथि व्याख्याता के रूप में सेवा दे रहे डॉ. धीरेन्द्र कुमार ने विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में योगदान दिया. इनकी नियुक्ति बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (बीएसयूएससी), पटना की अनुशंसा के आलोक में की गई है. इस अवसर पर विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष देव प्रसाद मिश्र, पूर्व प्रभारी विभागाध्यक्ष सह संप्रति ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में असिस्टेंट प्रोफेसर (सीनियर स्केल) डॉ. सुधांशु शेखर, रमेश झा महिला महाविद्यालय, सहरसा में असिस्टेंट प्रोफेसर (सीनियर स्केल) प्रत्यक्षा राज, विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर (सीनियर स्केल) विनय कुमार, अतिथि व्याख्याता कुमार श्रृषभ, सुपेन्द्र कुमार सुमन आदि उपस्थित थे.
विभागाध्यक्ष देव प्रसाद मिश्र ने आशा व्यक्त किया है कि डॉ. धीरेन्द्र के योगदान से विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग में पठन-पाठन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. पूर्व प्रभारी अध्यक्ष डॉ. शेखर ने बताया कि वे डॉ. धीरेन्द्र कुमार को चार-पांच वर्षों से व्यक्तिगत रूप से जानते हैं. ये ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में भी कार्य कर चुके हैं. कुछ महिनों पूर्व उनका स्थानांतरण ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा से हरिहर शाह महाविद्यालय, उदाकिशुनगंज हो गया था.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....