मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वाविद्यालय में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए मंगलवर यानी आज प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा. मेधासूची प्रकाशन के बाद 23 अक्टूबर से नामांकन लिया जाएगा. इसको लेकर डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक कुमार सिंह अधिसूचना जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 22 अक्टूबर को होगा. मेधा सूची प्रकाशन के बाद 23 से 29 अक्टूबर तक नामांकन लिया जाएगा. पीजी विभागों और संबंधित माहाविद्यालयों से नामांकन का कंफर्मेशन की तिथि 30 अक्टूबर रखी गई है. डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि 12 नवंबर से वर्ग संचालन शुरू कर दिया जाएगा. बीएनएमयू में पीजी कुल 29 विषर्यो की पढ़ाई होती है.
इसमें एमएलआईएस और एमएड भी शामिल है. पीजी के 27 विषयों में कुल 5175 सीट है. इन सीटों पर नामांकन के लिए इस बार 14,878 छात्रों ने आवेदन किया है. मेधा सूची के आधार पर नामांकन होना है. इस बार पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए अधिकांश विषयों में निर्धारित सीट से काफी अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. गणित में 281 सीट के विरुद्ध 920 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इंग्लिश में 246 सीट के लिए 897, हिंदी में 486 सीट के लिए सबसे अधिक 1636 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसी तरह जंतु विज्ञान विषय में 251 सीट के लिए 1319, इतिहास में 551 के विरुद्ध 1191 आवेदन प्राप्त हुए हैं. होम साइंस में 262 सीट के विरुद्ध 646 छात्राओं ने आवेदन किया है. पहली सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरी मेधा सूची जारी की जाएगी.
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....