चौथे दिन कूष्मांडा देवी की हुई पूजा-अर्चना - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 अक्तूबर 2024

चौथे दिन कूष्मांडा देवी की हुई पूजा-अर्चना

मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित सार्वजनिक श्री बड़ी दुर्गा स्थान में माता दुर्गा की पूजा-अर्चना धूमधाम से की जा रही है. इस दौरान श्रद्धालुओं के वैदिक मंत्रोचार से मंदिर समेत आस-पास का माहौल भक्तिमय बना रहा. इस दौरान पंडित सुंदर कांत झा ने कहा कि नवरात्र के चौथे दिन दुर्गा माता के चौथे स्वरूप कूष्मांडा देवी की पूजा-अर्चना की गई. ऐसा कहा जाता है कि अपनी हंसी मात्र से ही कूष्मांडा देवी संपूर्ण ब्रह्मांड को उत्पन्न करती हैं. जिसके कारण इन्हें कूष्मांडा देवी कहा जाता है. इनकी आठ भुजाएं हैं, इनका सूर्यमंडल के अंदर निवास है. कहा जाता है कि दशों दिशाएं इनके तेज से ही प्रकाशित होती हैं. हमारी सृजन शक्ति माता का ध्यान करने से सही कार्यों में लगती है. संध्या में बड़ी संख्या में महिलाओं ने मंदिर परिसर में दिए जाकर माता से अराधना की. माता की आरती के बाद सभी को प्रसाद बांटा गया. 
बड़ी दुर्गा स्थान में कई वर्षों से हरिश्चंद्र साह, अशोक सोमानी, देव नारायण साह, ललन सिंह, राजेश सर्राफ, मनीष सर्राफ, रवि साह, देव नारायण राय, मनोहर साह, शशि भूषण गुप्ता उर्फ मोहन, ई. प्रमोद कुमार, राजेश साह, संतोष कुमार, यादव विक्रम, राहुल रीगन, गोपाल कुमार, रूपक कुमार, अजित सिंह, अक्षय कुमार, सुनीत साना, अमित कुमार, आयुष कुमार, रितिक कुमार, नंदन कुमार नंदू, राजन कुमार, अब्यम ओनू, शैब्यम शशि, हरिशंकर कुमार, आलोक कुमार, विद्यांशु कुमार, प्रिंस कुमार, हेमंत कुमार जॉनी, आशु कुमार, सोनल कुमार, अर्णव मोनू, सागर सोनी, सोनू कुमार, साहिल कुमार, विक्की विनायक, राजा कुमार, राजू सोनी, आदि अपना महत्वपूर्ण योगदान देत रहे हैं.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages