खगड़िया: विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद खगड़िया सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. सभापति सह पीठासीन पदाधिकारी सशक्त स्थायी समिति नगर परिषद अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई प्रस्तावों को पारित किया गया है. इसमें जई रोशन कुमार के नियोजन पर को अवैध और नियम विरुद्ध बताया गया. साथ ही उनपर पद के दुरुपयोग कर व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार कर अकूत संपत्ति भी अर्जित की गई. इसका दस्तावेज साक्ष्य भी परिवाद के साथ उपलब्ध कराया गया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अर्जित संपत्ति को जब्त करते हुए आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया जाए. साथ इसकी छानबीन निगरानी अन्वेषण ब्यूरो और संबंधित विभाग से कराने को लेकर पत्राचार किया जाए. साथ ही नगर परिषद खगडिया एवं संबंधित विभाग को गुमराह करने धोखाधड़ी सरकारी राशि का गबन, वित्तीय अनियमितता आदि के लिए और विभाग से वेतनादि मद से प्राप्त राशि वापस करने हेतु प्राथमिकी दर्ज करवाई जाय.
साथ ही नप क्षेत्र के सभी 39 वाडों के प्रत्येक गली मोहल्लों की सफाई स्वच्छता प्रभारी की देख-रेख में अच्छी तरह से करवाई जाए. साथ ही गायत्री शक्तिपीठ स्थित सब्जीमंडी लॉटरी ड्रॉ के माध्यम से अगले 25 नवंबर 2024 तक आवेदकों के बीच स्टॉल आवंटित की जाए. साथ ही चिह्नित स्थानों पर अच्छी गुणवत्ता वाली आई लव यू खगड़िया वाली एलईडी लाइट लगाई जाएगी. पीएम आवास शहरी 2.0 योजना की स्वीकृति दी गई. बैठक में नगर सभापति सह पीठासीन पदाधिकारी अर्चना कुमारी, नगर उपसभापति सह सदस्य शबनम जवीन, सदस्यों में मीना देवी, शकुन्तला देवी, सुजाता देवी, जवाहर लाल यादव, प्रणव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार उपस्थित थे.
बैठक में बताया गया कि नगर में चल रही योजनाएं ससमय पूर्ण नहीं हो रही है. जिनका कार्य पूर्ण हो चुका है उसमें भी कुछ योजनाओं में अनियमितता बरती गई है. पूर्ण हुई योजनाओं में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अभिकर्ता पर उचित कार्रवाई की जाय. प्रस्ताव संख्या 05 में नगर परिषद खगड़िया क्षेत्रांतर्गत लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करवाने के लेकर संवेदक को नोटिस निर्गत किया जाय. गायत्री शक्तिपीठ स्थित सब्जीमंडी में लॉटरी ड्रॉ के माध्यम से अगले 25 नवंबर 2024 के पूर्व आवेदकों के बीच स्टॉल आवंटित की जाय. इस संबंध में सशक्त स्थाई समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि कुल 112 स्टॉल के लिए पूर्व से आवंटित 25 लाभुकों वो बीच सर्वप्रथम लॉटरी की प्रथम प्राथमिकता दिया जायेगा. फिर शेष 17 लाभुक जो बोर्ड / सशक्त के द्वारा आवंटित किया गया, उन लाभुकों के बीच दूसरी लॉटरी की प्राथमिकता दी जाय.
शेष बचे 10 स्टॉल के लिए पूर्व में लिये गये निर्णय के आलोक में नए सिरे से आवंटन प्राप्त कर तीसरी लॉटरी की प्राथमिकता दिया जायेगा. सभी 112 स्टॉल की सूची एक अलग डब्बे में रखी जाय. दूसरे डब्बे में प्रथम प्राथमिकता दिये गये 85 लाभुकों की सूची रखी जाय. इनके बीच सर्वप्रथम लॉटरी की प्रकिया पूर्ण की जाय. तत्पश्चात दूसरे शिफ्ट में डब्बे में शेष बचे स्टॉल के लिए 17 लाभुकों के बीच लॉटरी की प्रक्रिया की जाय. प्रस्ताव संख्या 06 में निर्णय लिया गया कि निम्नांकित चिन्हित स्थानों पर अच्छी गुणवत्ता वाली आई लव यू खगड़िया वाली एलईडी लाईट लगेगी. रेलवे ओवरब्रीज, राजेन्द्र चौक, बलुआही बस स्टैंड, बखरी बस स्टैंड व अन्य मुख्य जगहों पर लगाई जाय. प्रस्ताव संख्या 7 में प्रधानमंत्री आवास शहरी 20 योजना की स्वीकृति दी जाती है और कार्य की समीक्षा के लिए सभापति की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया जाता है. प्रस्ताव संख्या में 8 नगर परिषद खगडिया के योजनान्तर्गत कार्य पूर्ण होने में देरी हो रही है, इसका मुख्य कारण यह है कि हमारी नगर परिषद में एक ही कनीय अभियंता है, संबंधित विभाग से एक और कनीय अभियंता के लिए पत्राचार किया जाय.
(रिपोर्ट:- राजा कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....