रेडिमेड वस्त्रों का खुला आधुनिक शोरूम, हर तरफ चर्चा हो रही है चर्चा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 अक्तूबर 2024

रेडिमेड वस्त्रों का खुला आधुनिक शोरूम, हर तरफ चर्चा हो रही है चर्चा

मधेपुरा: जिला मुख्यालय में रविवार को रेडीमेड गारमेंट की बेस्ट कंपनी क्रिमसन क्लब के एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ हुआ. मुरहो मार्केट में लेटेस्ट ब्रांड के शोरूम के उद्घाटन पर कई गन्यमान्य लोगों की उपस्थिति रहे. उद्घाटन सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल, एमएलसी डॉ. अजय सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मंजु देवी, पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष डा. रमेश ऋषिदेव, बच्चा झा ने संयुक्त रूप से किया. जबकि इस मौके पर ट्रैफिक डीएसपी चेतनानंद झा, बीएन मंडल विवि के कुलसचिव प्रो. डा. विपिन कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक डा. शंकर कुमार मिश्र, स्टेट ऑफिसर डा. अशोक पौद्दार, पीएस काॅलेज के प्राचार्य डा. अशोक कुमार, सीओ नवीन कुमार सिंह, सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. एसएन यादव, संरक्षक डॉ. मिथिलेश कुमार, जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. अशोक यादव, लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ, सिविल सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ. जवाहर पासवान, डॉ. आर के पप्पू, लायंस क्लब के सचिव डॉ. संजय कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश सर्राफ, अशोक सोमानी, पीपरा प्रखंड प्रमुख निशांत कुमार नेहरू, पूर्व मुख्य पार्षद विशाल कुमार बबलू, सांसद प्रतिनिधि प्रो. विजेंद्र नारायण यादव सहित शहर के गण्यमान उपस्थित थे. 
मौके पर विधायक व एमएलसी ने कहा कि मुरहो मार्केट में दुर्गा के शुभ अवसर पर आधुनिक रेडिमेड वस्त्रों का नया शोरूम क्रिमसन क्लब का ग्रहको को नया व लेटेस्ट रेंज उपलब्ध कराएगा. प्रतिष्ठान के संचालक राकेश रंजन, राजेश रंजन व रूपेश रंजन ने बताया कि उनके नए शोरूम में पुरुषों के लिए आधुनिक रेडीमेड वस्त्रों का खूबसूरत मेल उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि लोकप्रिय कम्पनी के आकर्षक डिजाइन एवं स्टाइल के मनपसंद स्टॉक यहां सुलभ मूल्य पर प्राप्त हैं. इस अवसर पर कई गणमान्य शुभकामना जताने उनके प्रतिष्ठान पहुंचे. कंपनी प्रतिनिधि ने बताया कि समय समय पर कंपनी द्वारा आकर्षक उपहार व आकर्षक स्कीम चलाये जाती रहती है. अभी भी पूजा के मौके पर डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages