मधेपुरा: राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 का पूर्णिया समापन हो गया. पुरस्कार वितरण समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में आयोजित किया गया. एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 28 जिले से आए 500 एथलीटों ने भाग लिया. एथलेटिक्स अंडर 19 बालक वर्ग में जिले अमरेश कुमार ने 5000 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले को गोरवान्वित किया. टीम लीटर प्रभारी शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक नरेश कुमार उक्त बातें जानकारी दी. वही उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उपसमाहर्ता निकिता कुमारी ने कहा जिले के खिलाड़ी प्रतिभावान है.
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मधेपुरा के खिलाड़ियों विभिन्न विधाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सरक्षक सह राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, पूर्व एथलेटिक्स संध के सचिव सह प्रशिक्षक संत कुमार, पूर्व अध्यक्ष देवराज अर्स उफ अंजीर बिहारी, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह कबड्डी संध के संयोजक अरुण कुमार, सचिव रौशन कुमार शारीरिक शिक्षा शिक्षक मनोज कुमार, दिलीप कुमार, रितेश रंजन, विमल कुमार भारती, कैलाश कुमार कौशल, अमरेन्द्र कुमार अमर, गुलशन कुमार, प्रवीण कुमार, निशु कुमार सिन्हा, गौरी शंकर कुमार, रत्नेश कुमार, बंटीं कुमार आदि उज्जवल भविष्य की कामना की.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....