मधेपुरा: बीएनएमयू में पीजी थर्ड सेमेस्टर 2024 की परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है. विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित परीक्षा भवन को पीजी परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार यादव को केंद्राधीक्षक बनाया गया है. जबकि बॉटनी के एचओडी डॉ. संग्राम सिंह को पर्यवेक्षक का दायित्व दिया गया है. आईक्यूएसी के डायरेक्टर प्रो. नरेश कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. प्रफुल्ल कुमार सहित अन्य को परीक्षा संचालन का दायित्व दिया गया है. केंद्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षा दो दिसंबर तक चलेगी.
परीक्षा दो पाली में आयोजित की जा रही है. ग्रुप ए और सी की परीक्षा पहली पाली में तथा ग्रुप बी और डी की परीक्षा दूसरी पाली में हो रही है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चल रही है. यहां बीएनएमयू के सभी पीजी विभाग, टीपी कॉलेज मधेपुरा, पीएस कॉलेज मधेपुरा, पीजी सेंटर सहरसा, एमएलटी कॉलेज सहरसा, आरएम कॉलेज सहरसा, रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा, एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा और बीएसएस कॉलेज सुपौल का परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....