मधेपुरा: जिला प्रशासन के द्वारा शहर में दूसरे दिन भी "अतिक्रमण हटाओ" अभियान चलाया गया. जो शहर के पुरानी कचहरी से शुरू होकर कॉलेज तक चलाई गई. अतिक्रमण अभियान जैसे ही थाना चौक तक पहुँची अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित कुमार ने उस रास्ते से होकर गुजरने वाली गाड़ियों को थाना में घुसाकर चालान काटना शुरु कर दिया. इस दौरान उन्होंने एक युवक को रुकने का इशारा दिया लेकिन वह युवक थोड़ा आगे बढ़ गया तो अनुमंडल पदाधिकारी एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने उसे पकड़कर तीन-चार थप्पड़ लगा दिया गया.
इस घटना को एक मीडियाकर्मी ने अपने कमरे में कैद कर लिया जिसे ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित कुमार ने देख लिया और उक्त मीडियाकर्मी के पास आकर उनसे उनका मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे. जब मोबाइल नहीं छीन पाए तो उन्होंने कहा आप लोग काम नहीं करने दीजिएगा. इस बात पर उक्त मीडियाकर्मी ने उन्हें कहा कि आप अपना काम कर रहे हैं और मैं अपना काम कर रहा हूँ. इस पर ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर ने वहाँ मौजूद मीडियाकर्मियों का फोटो ले लिया और दिखा देने की धमकी दे गए. ट्रैफिक डीएसपी चेतानंद झा ने बाइक चालक के साथ मारपीट करने व मीडिया कर्मियों को धमकी देने की बात से इंकार किया है. एसपी संदीप सिंह ने बताया कि मीडिया कर्मियों को समाचार संकलन करने से रोका नहीं जा सकता है.
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....