मधेपुरा: शैलेंद्र नारायण मंडल की पुण्यतिथि मंगलवार को मनायी गयी. मौके पर लायंस क्लब मधेपुरा के सहयोग से उनकी सुपुत्री प्रीति यादव ने मेगा ब्लड डोनेशन कैंप जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक में लगाया, जिसका शुभारंभ एएसपी प्रवेंद्र भारती ने किया. मौके लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ, जोनल प्रेसिडेंट चंद्रशेखर, डॉ आरके पप्पू, आभास झा, आनंद प्रांशु, डॉ हिमांशु, ओम श्रीवास्तव, लायंस क्लब के सचिव डॉ संजय, राजेश कुमार राजू, ब्लड बैंक के प्रबंधक डॉ अंजनी, लैब टेक्नीशियन संजय कुमार उपस्थित थे. समाजसेवी रणधीर यादव ने रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित कर रक्तदान करने में सहायता की.
प्रीति ने कहा कि मेरे पिता को सच्चे मायने में यही सच्ची श्रद्धांजलि है. लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने कहा कि लायंस क्लब का लक्ष्य हमेशा से समाज के लिए कार्य करना है और लायंस क्लब मधेपुरा हर समय सामाजिक जिम्मेदारी को निभा रहा है. डॉ आरके पप्पू ने कहा रक्तदान हम सबको करना चाहिए. इससे हम स्वस्थ रहते हैं. हार्ट अटैक का भी खतरा कम होता है. रक्तदान कर हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं. डॉ अंजनी ने कहा रक्तदान हम सबको करना चाहिए क्योंकि रक्तदान के कई फायदे हैं और हमें कई तरह के गंभीर बीमारियों से भी बचाता है. इसलिए हम सब को बढ़- चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लेना चाहिए.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....