घायल युवक की मदद के लिए बढ़ाया हाथ - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 नवंबर 2024

घायल युवक की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

मधेपुरा: नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत भिरखी नवटोलिया वार्ड नं-21 निवासी चाय विक्रेता प्रकाश यादव के पुत्र निखिल कुमार उम्र-13 वर्ष का पिछले दिनों वृक्ष पर चढ़ने के दौरान गिर जाने से सिर में चोट लगने से घायल हो गया था. जिसका निजी अस्पताल में  में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर घायल निखिल कुमार को देखने पहुंचे पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने बच्चे की स्तिथि देख हर संभव मदद का आश्वासन दिया. पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव के पहल पर मधेपुरा के प्रसिद्ध ईट उद्योग व्यवसायी आलोक यादव ने घायल के पिता प्रकाश यादव को पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद किया. 

उन्होंने मदद करते हुए कहा कि ऐसे पीड़ित और जरुरतमंद लोगों को मदद हर किसी को करनी चाहिए. पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. इस मौके पर समाजसेविका अर्पणा कुमारी, पिंटू यादव, प्रकाश यादव, राजमोहन बाबा, गोपी पंडित, राजकुमार शिक्षक, राजेश कुमार, दिवाकर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages