कुछ दिनों के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 नवंबर 2024

कुछ दिनों के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित

मधेपुरा: सिविल सोसाइटी द्वारा जिलाधिकारी तरणजोत सिंह, सहायक समाहर्ता सह ट्रेनी आईएएस कृतिका मिश्रा, एसडीओ संतोष कुमार एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी को मैसेज भेजकर अतिक्रमण हटाओ अभियान में कुछ सुधार का अनुरोध किया गया था. जिसके आधार पर प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा विमर्श कर लोगों को एक हफ्ते का समय दिया गया है. प्रशासनिक पदाधिकारी को उक्त बातों की जानकारी सिविल सोसाइटी के संस्थापक सह सचिव राकेश रंजन ने दी. बता दे कि एक हफ्ते अभियान रुके रहने के दौरान उन्हे खुद से समान हटा लेने को कहा जायेगा. पुनः एक हफ्ते के बाद जिला प्रशासन द्वारा सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. दरअसल शहर मे दो दिन से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान आई कुछ व्यवहारिक परेशानियों को देखते हुए सिविल सोसाइटी ने अलधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. 

सिविल सोसाइटी द्वारा अधिकारियों को भेजा गया सुझाव व अनुरोध निम्न है. 

1. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अतिक्रमण किये व्यवसायी के साथ कही कही गलत व्यवहार किया गया जो उचित नही है. पत्रकारों के साथ भी बदसूलुकी हुई. 

2.  नाले के भीतर दुकानों के ऊपर लगे बोर्ड/शेड को भी तोड़ा गया. मानवता के आधार पर ऐसे मामले में आवश्यक लगने पर उन्हे हटाने को एक दो हफ्ते का समय देकर नोटिस दिया जाय. 

3. ट्रैफ़िक पुलिस बल मे कार्यरत एस आई अमित कुमार द्वारा आमजनों से इस दौरान दुर्व्यव्हार किया गया। यहाँ तक कि कुछ लोगों पर हाथ भी उठाया गया.

4. प्रथम फेज में नाला एवं सड़क के बीच के अतिक्रमण को खाली कराया जाय। नाले के भीतर के स्थायी अतिक्रमण को चिंहित करते हुए हटाने के लिए दो हफ्ते का एवं अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए एक हफ्ते का समय देना चाहिए. 

5. सड़क एवं नाले के बीच तत्काल पेवर ब्लॉक लगाया जाना बेहतर होता. अगर पेवर ब्लॉक नही लगाया जा सकता तो उसे सडक के लेवल मे लाकर सडक से मिला दिया जाय.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages