1. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अतिक्रमण किये व्यवसायी के साथ कही कही गलत व्यवहार किया गया जो उचित नही है. पत्रकारों के साथ भी बदसूलुकी हुई.
2. नाले के भीतर दुकानों के ऊपर लगे बोर्ड/शेड को भी तोड़ा गया. मानवता के आधार पर ऐसे मामले में आवश्यक लगने पर उन्हे हटाने को एक दो हफ्ते का समय देकर नोटिस दिया जाय.
3. ट्रैफ़िक पुलिस बल मे कार्यरत एस आई अमित कुमार द्वारा आमजनों से इस दौरान दुर्व्यव्हार किया गया। यहाँ तक कि कुछ लोगों पर हाथ भी उठाया गया.
4. प्रथम फेज में नाला एवं सड़क के बीच के अतिक्रमण को खाली कराया जाय। नाले के भीतर के स्थायी अतिक्रमण को चिंहित करते हुए हटाने के लिए दो हफ्ते का एवं अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए एक हफ्ते का समय देना चाहिए.
5. सड़क एवं नाले के बीच तत्काल पेवर ब्लॉक लगाया जाना बेहतर होता. अगर पेवर ब्लॉक नही लगाया जा सकता तो उसे सडक के लेवल मे लाकर सडक से मिला दिया जाय.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....