एनसीसी का मुख्य उद्देश्य हमें एक अच्छे नागरिक और एक अच्छे सैनिक के रूप में तैयार करना है. यह हमें हमारे देश की सेवा और रक्षा के लिए प्रेरित करता है. विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मिथलेश कुमार अरिमर्दन ने बताया कि एनसीसी में हमें विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते हैं, जैसे कि सैन्य प्रशिक्षण, खेल, और सामाजिक सेवा. यह हमें एक अच्छे नागरिक और एक अच्छे सैनिक के रूप में तैयार करने में मदद करता है. आज के दिन, हम एनसीसी के माध्यम से हमारे देश की सेवा और रक्षा के लिए प्रेरित होते हैं. हमें अपने देश की सेवा और रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.
साथ ही एएनओ ले. गुड्डू कुमार ने बताया के द्वारा एनसीसी दिवस सभी कैडेट्स से स्वस्थ रहने का शपथ दिलाया. भारत सरकार के द्वारा 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक 6th FIT इंडिया दिवस रखा गया है. इसी कड़ी में एनसीसी दिवस से इसकी शुरुआत 108 बार सूर्य नमस्कार से किया गया. ले. कुमार ने बताया कि सूर्य नमस्कार को योगा में एक सम्पूर्ण एक्सरसाइज माना गया है. इसे नियमित रूप से करने पर इंसान का शरीर स्वस्थ रहता है. इसमें कुल 12 स्टेप्स तथा 8 आसन होते है. ये आठ आसन प्रणामसन, हस्तउत्तासन, पादहस्तासन, अश्व संचालासन, दंडासन, अष्टांग आसन, भुजंगासन, अधोमुख शवासन है. इसे कुल 12 मंत्र के साथ किया जाता है.
एनसीसी दिवस के अवसर पर कैडेट्स के द्वारा solo song, solo dance, speech और नाटक का भी बेहतर प्रस्तुति किया गया. इस अवसर पर एसयूओ आदित्य रमण ,यूओ अंकित कुमार, एसजीटी वाणी कुमारी,आलोक कुमार, ,खुशी कुमारी,शुक्रिया कुमारी, मुनचुन कुमारी,नीतीश कुमार,अनंत कुमार, अंकेश कुमार, सत्यम कुमार, दिलखुश कुमार, गौरव कुमार, धनंजय कुमार, अमर कुमार, आशीष कुमार, दिलखुश कुमार तथा अन्य लगभग सैकड़ों कैडेट्स उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....