मधेपुरा: बिहार अंडर -16 पुरुष टीम में ओंकार कुमार के चयन पर खुशी लोगों में खुशी है. बिहार का पहला मैच त्रिपुरा से छह दिसंबर को कटक में खेला जायेगा. जिला क्रिकेट संघ ने कहा कि पिछले साल एहसान अंसारी अंडर- 23 व इस वर्ष ओंकार कुमार अंडर- 16 दोनों खिलाड़ियों को जिला क्रिकेट लीग के उद्घाटन समारोह में सम्मानित किया जायेगा. जिसका पहला मैच 6 से 8 दिसम्बर तक उड़ीसा के कटक में खेला जायेगा. संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप, उपाध्यक्ष बबिता कुमार, सचिव राजीव शर्मा संयुक्त सचिव अंगद कुमार यादव, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर टुनटुन, कल्ब प्रतिनिधि त्रिलोक नारायण, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण, पूर्व संयुक्त सचिव संजीव कुमार बंटू, सुमित आनंद, अमित कुमार आनंद, आलोक कुमार, अजहरुद्दीन, जिला कबड्डी संघ के पूर्व सचिव अरुण कुमार सहित अन्य ने शुभकामनाए दी.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....