मशाल के तहत शारीरिक शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 दिसंबर 2024

मशाल के तहत शारीरिक शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू

मधेपुरा: शहर के एसएनपीएम प्लस टू स्कूल के सभागार में मशाल 2024 को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. डीईओ सईद अंसारी, डीपीओ द्वय अभिषेक कुमार व अंकिता दास, बीईओ कुमार गुणानद सिंह, नवल किशोर सिंह व निर्मला कुमारी ने शिविर का शुभारंभ किया. डीईओ ने कहा कि विद्यालय, प्रखंड व जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें जिले के सभी विद्यालय अपने बच्चों का अधिक से अधिक पंजीयन कराएं. जिससे अधिक से अधिक छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हो सके. डीपीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि मधेपुरा की भागीदारी बेहतर हो इसके लिए आप सभी को एक टीम की भावना से काम करनी पड़ेगी. 
उन्होंने कहा कि खेलकूद से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि एक स्वस्थ्य समाज निर्माण में सहायक होता है. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक दिलीप कुमार, अरुण कुमार, अमित कुमार आनंद, कुमार प्रियरंजन, गौरी कुमार, नरेश कुमार, मिथिलेश कुमार राणा, अभिमन्यु कुमार कुंदन कुमार, गौतम कुमार, प्रेमलता कुमारी ने कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स और साइकिलिंग पर विस्तृत जानकारी दी. 
कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने किया. मौके पर एसएनपीएम प्लस टू के प्राचार्य रमेश कुमार रमण ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सम्मानित किया। मौके पर प्रशिक्षण शिविर में संभाग प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, सभी बीपीएम, करीब 1000 शारीरिक शिक्षक, खेल प्रभारी शिक्षक व कंप्यूदर शिक्षक मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages