पांच घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 दिसंबर 2024

पांच घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित

मधेपुरा: शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को मेंटनेंस कार्य को लेकर पांच घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि 27 दिसंबर को अपना जरूरी काम समय रहते निपटा लें. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि 33 केवी लाइन में मेंटेनेंस का काम किया जाएगा. जिसके कारण 27 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. 
प्रभावित होने वाला एरिया बिजली ऑफिस से लेकर कर्पूरी चौक तक है. मेंटेनेंस का काम पूरा हो जाने पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. उन्होंने उपभोक्ता से अपील करते हुए कहा कि आप अपना जरूरी कार्य सुबह 9 बजे से पहले कर लें. ताकि, बिजली नहीं रहने पर कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो. पांच घंटे के बाद पावर ग्रिड में मेंटेनेंस के काम पूरा होते ही उपभाक्ताओं को पुनः बिजली की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. बता दें कि ठंड के मौसम में बिजली का लोड कम हो जाता है, इस स्थिति में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिले, इसको लेकर शीतकालीन मेंटेनेंस कार्य चलाया जाता है. ताकि, गर्मी के मौसम में लोड बढ़ने पर बिजली संबंधित समस्याएं उत्पन्न ना हो.

(रिपोर्ट:- मनीष कुमार) 

Post Bottom Ad

Pages