शास्त्रीय नृत्य में जिले को पहला स्थान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 दिसंबर 2024

शास्त्रीय नृत्य में जिले को पहला स्थान

डेस्क: राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में मुजफ्फरपुर जिले के प्रतिभागियों का जलवा रहा. शास्त्रीय नृत्य में पहले स्थान पर तो कविता लेखन में तीसरा स्थान मिला. जिलास्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न विधाओं में पहले स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में शामिल हुए थे. लखीसराय में सोमवार को राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का समापन हुआ, जिसमें विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की गई. 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक यह प्रतियोगिता हुई. जिले से कुल 18 प्रतिभागी अलग-अलग विधाओं में शामिल हुए थे.


जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता कुमारी ने बताया कि शास्त्रीय नृत्य में सत्यम कुमार झा ने ओडिशी नृत्य पेश कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. कविता लेखन में शिवम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. टीम लीडर के रूप में रूपक कुमार और विभा कुमारी शामिल थे. 19 विधाओं में हुई प्रतियोगिता में राज्यभर से 1,554 प्रतिभागी शामिल हुए. राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के विजेताओं को युवा उपमुख्यमंत्री सह कला संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा सम्मानित किया गया. राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम आए प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा.


बता दें कि इस बार राज्यस्तरीय युवा उत्सव में एक नया नियम सुनने को मिल रहा है. संगत कलाकार की उम्र भी 15 से 29 निर्धारित कर दी गई है, जबकि पहले संगत कलाकार की कोई उम्र सीमा तय नहीं थी. इनकी उम्र को 15 से 35 को घटाकर 15 से 29 कर दिया गया है. सभी जिलों में कला संस्कृति पदाधिकारी नियुक्त होने पर कलाकारों को बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन पहले से भी बदतर सुविधा दी जा रही है. एक बात का और पता चला कि जब जिला से लिस्ट बनाकर राज्य को भेज ही दिया गया था तो फिर से वहाँ पर प्रतिभागियों से उनका आधार कार्ड मांगते हुए उन्हें अपना वेरिफिकेशन करवाने के लिए कहा गया.

(रिपोर्ट:- सुनीत साना)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages