छठा दीक्षांत समारोह की तिथि घोषित, आएंगे राज्यपाल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 जनवरी 2025

छठा दीक्षांत समारोह की तिथि घोषित, आएंगे राज्यपाल

मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह 18 फरवरी को होगा. राजभवन की ओर से इसकी स्वीकृति मिल गई है. इस दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर सत्र-2020-22, 2021-23 एवं 2022-24 एमएड-सत्र- 2021-23 एवं 2022-24 तथा एमएलआईएस -सत्र-2022-23 एवं 2023-24 तथा 23 अगस्त 2023 से अद्यतन पीएचडी उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और उपाधि प्रदान किया जाना है. अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि विहित आवेदन प्रपत्र समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ संबंधित विभाग और महाविद्यालय से अग्रसारित कराकर विश्वविद्यालय के शुल्क काउंटर पर 16 से 27 जनवरी तक जमा करना अनिवार्य है. 

आवेदन प्रपत्र, शुल्कादि, परिधान एवं अन्य विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.bnmu.ac.in पर उपलब्ध है. भौतिक रूप से आवेदन प्रपत्र परीक्षा विभाग से भी प्राप्त किया जा सकता है. बता दें कि बीएनएमयू में पांचवां दीक्षांत समारोह 18 अगस्त 2023 को हुआ था. जिसमें कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आए थे. कुलसचिव डॉ. बिपिन कुमार राय ने बताया कि राजभवन से 18 फरवरी 2025 को दीक्षांत समारोह आयोजित करने की स्वीकृति मिली है. इसकी तैयारी शुरू की जा रही है. 
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages